हिमाचल के कुल्लू जिले के नग्गर गांव में सांसद कंगना रनौत अनोखे अंदाज में नजर आईं। उन्होंने ‘कुल्लवी व्हिम्स’ स्टूडियो का दौरा कर स्थानीय महिला कारीगरों से मुलाकात की और पारंपरिक ऊन कातने की कला सीखी। कंगना ने महिलाओं की मेहनत और कौशल की सराहना करते हुए हिमाचली हस्तकला को नई दिशा देने का आह्वान किया।
