करिश्मा और प्रिया के वकीलों में तीखी नोकझोंक, वीडियो क्लिप वायरल
नई दिल्ली।
दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद मामले में उस समय गरमाहट बढ़ गई, जब बहस के दौरान दोनों पक्षों के वकील आपस में भिड़ पड़े।
कोर्ट में गर्मा-गर्मी
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी (जो करिश्मा कपूर और उनके बच्चों की ओर से पेश हुए) और राजीव नायर (जो संजय कपूर की पत्नी प्रिया की ओर से पेश हुए) के बीच बहस के दौरान तीखी नोकझोंक हो गई।
21 सेकंड के एक वीडियो क्लिप में दोनों वकील एक-दूसरे पर ऊंची आवाज़ में आरोप लगाते और बहस में बाधा डालने का आरोप लगाते दिख रहे हैं।
मामला क्या है?
करिश्मा कपूर के बच्चे अपने दिवंगत पिता की संपत्ति में 5वां हिस्सा मांग रहे हैं।
वहीं, प्रिया कपूर का दावा है कि संजय ने एक वसीयत (Will) छोड़ी है, जिसमें अपनी पूरी निजी संपत्ति उन्हीं के नाम कर दी थी।
जेठमलानी का कहना है कि बच्चों को उनका वैधानिक हिस्सा मिलना चाहिए, जबकि नायर का तर्क है कि वसीयत के मुताबिक पूरी संपत्ति प्रिया की है।
हाई-प्रोफाइल मुकदमा
संपत्ति विवाद की वजह से यह केस हाई-प्रोफाइल बन चुका है, जिसमें बॉलीवुड और बिज़नेस वर्ल्ड दोनों की नज़रें टिकी हुई हैं। अदालत अब इस मामले में वसीयत की वैधता और बच्चों के अधिकारों पर विस्तृत सुनवाई करेगी।

