श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा भव्य आयोजन, महाप्रसाद वितरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जमशेदपुर:
मां काली संकल्प सेवा समिति के तत्वावधान में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष भी भव्य काली पूजा का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष संजय सेन, संस्थापक श्री शंभू गोराई, महासचिव विप्लव कुमार चंद्र, सचिव संतू कुमार तथा कार्यकारी सदस्य बॉबी साह और रोहित रजक के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
महाप्रसाद का वितरण सुबह ग्यारह बजे से रात्रि दस बजे तक श्रद्धालुओं के लिए रखा गया था। इस अवसर पर पूजा समिति के संरक्षक श्री भरत सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी ने अपनी उपस्थिति से श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया।
इसके साथ ही अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ, जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री दिनेश साह, जेएल केम के केंद्रीय उपाध्यक्ष कोल्हान शेरनी बेबी महतो, डॉ. प्ररतोश सिंह सहित कई सम्मानित अतिथि भी उपस्थित रहे।
समारोह में समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोग जैसे मदन साह, मनोज प्रसाद, रामवचन ठाकुर, मुन्ना प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, आयुष प्रसाद, अंबे ठाकुर, चंपा देवी, सोहन साह आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था बेहद अनुशासित और सुसंगठित रही ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पूरे आयोजन के मंच संचालन का कार्य युवा नेता बॉबी साह ने कुशलता से किया, जबकि कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन श्री संतू कुमार द्वारा दिया गया।
भक्ति, श्रद्धा और सेवा भावना से ओतप्रोत इस आयोजन ने स्थानीय लोगों के बीच एकता और सामाजिक सौहार्द का सुंदर संदेश दिया।

