बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ डिलीवरी फ्रॉड का चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां ₹1.85 लाख में अमेज़न से खरीदे गए सैमसंग Z Fold फोन की जगह टाइल का टुकड़ा मिला। पीड़ित प्रेमानंद ने पैकेज खोलते वक्त वीडियो रिकॉर्ड किया, जो उनके पक्ष में सबूत बना। शिकायत के बाद अमेज़न ने पूरी राशि लौटाई। कुमारस्वामी लेआउट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि धोखाधड़ी वेयरहाउस, ट्रांजिट या स्थानीय स्तर पर हुई।
