17 Dec 2025, Wed

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा, फुटबॉलर मेसी के इवेंट में बवाल के बाद विपक्ष था सरकार पर हमलावर

फेमस फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम में हुई अफरा-तफरी और बवाल के बाद, पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने मंत्री के इस्तीफे का पत्र सार्वजनिक किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

मंत्री बिस्वास ने अपने पत्र में लिखा कि वह इस घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच सुनिश्चित कराने के लिए पद छोड़ रहे हैं।

DGP और अन्य पुलिस अधिकारियों को नोटिस

लियोनेल मेसी इवेंट में हुई तोड़फोड़ और अफरा-तफरी के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने DGP राजीव कुमार, बिधाननगर CP मुकेश कुमार, और युवा मामले एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इवेंट के दिन कथित ड्यूटी में लापरवाही के लिए DCP अनीश सरकार (IPS) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इसी के तहत, IPS अधिकारियों पीयूष पांडे, जावेद शमीम, सुप्रतिम सरकार और मुरलीधर की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है ताकि घटना की पूरी जांच की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *