
स्वर्गीय दीनानाथ जी का जन्म सन् 1933 में हुआ था
श्रद्धेय स्वर्गीय दीना नाथ पांडेय जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर स्थान
लक्ष्मीनगर दिन दयाल भवन के प्रांगण में स्वर्गीय दीना नाथ पांडेय स्मारक समिति के द्वारा जमशेदपुर के जाने माने समाजसेवी पूर्व विधायक स्वर्गीय दीना नाथ पांडेय जी का जयंती मनाया गया,इस खुशी के मौके पर समाज के गणमान्य लोगो के अलावा अलग अलग पाटी दल के लोगों ने बाबा को पुष्पांजलि अर्पित किया और भावुक मन ने उनके व्यक्तित्व को याद किया, जदयू के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव जी, बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा जी कोशिश एक मुस्कान के संरक्षक समाजसेवी शिव शंकर सिंह जनता दल यूनाइटेड, उपाध्यक्ष दुर्गा जी ,नरेंद्र जी जनता दल यूनाइटेड बर्मा माइंस मंडल अध्यक्ष,बबलू कुमार सिंह जी समाज सेवी पवन मावंडिया जी प्रकाश जी रवींद्र ठाकुर शंभू झा दीपू तिवारी विनोद राय शमशाद और बिरसा नगर मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार हरि जी,बिपिन जी,मनोज जी,रमेश जी, प्रदीप जी,सागर जी, सिद्धार्थ पाण्डेय जी,गोल्डन ,अमरेश ,धर्मवीर जी,समारी जी ,मुन्ना देवी ,राकेश जी ,जीतू सिंह उपस्थित थे
मार्टिन जी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समिति के संरक्षक श्री राम नारायण शर्मा जी की अनुपस्थिति में नवीन कुमार ने आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया।
झारखंड जमशेदपुर से
सोहन साह

