
प्रेस विज्ञप्ति
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, पटमदा सेवा केंद्र के bk अंजना बहन ने नशामुक्त भारत अभियान के, नुक्कड नाटक के द्वारा नशा मुक्त कैसे हो वो साझा करने का प्रयास किए, !
Bk अंजना बहन ने कही की नशा को नशा ही कटेगा जैसे कि लोहे को लोहे ही काटता है अगर गर्म लोहे है तो ठंडा लोहे ही यूज करना होगा ! जैसे कि पूरी दुनिया में 195 देशों में ऐसे देश हैं जो 180 में तंबाकू का सेवन हो रहा है! 80 लाख हर साल सेवन से मर रहे हैं!उसमें भी लोग भारत में 12 लाख शरीर छोड़ते हैं तंबाकू के अंदर 7 हज़ारों केमिकल पाए जाते हैं, उसमें से जो 250 सौ केमिकल है जो हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसान कारक है, उसमें से जो 69 पदार्थ कैंसर उत्पन्न करते हैं, निकोटिन ऐसे हैं जो एक बार लेने से बार बार लेने का मन करता है दुनिया का दूसरे no का जहर है! शुरुआत छोटे चीज़ से करते हैं तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट से होते हैं, कुछ लोग शराब से चालू करते हैं !
राजयोग मेडिटेशन से, मस्तिष्क के अंदर डोपामीन केमिकल रिलीज होता है ज्ञान हमें बुद्धि को शक्तिशाली बनाता है मुरली के बाते थेरेपी का काम करते हैं और योग से रसायन निकालते हैं बहुत सारे है जो खुशी अनुभव होते हैं!
झारखंड जमशेदपुर से
सोहन साह

