16 Dec 2025, Tue

छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति के द्वारा दिन रविवार जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति के द्वारा दिन रविवार जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया स्थान ब्लड बैंक भवन धतकीडीह में
छत्तीसगढ़ी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष श्री लालू राम साहू जी के नेतृत्व में रखा गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप माननीय पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय जी उपस्थित हुए और विशिष्ट अतिथि। जमशेदपुर के अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह जी सहित और गोंड समाज से मदन साह, उमेश साह, रामबचन ठाकुर, महिला से नीतू कुमारी, अम्बे ठाकुर, और साथ में सोहन साह सहित और भी कई समाज के लोग रक्तदान शिविर में भाग लिए साथ में सभी समाज के लोगों में से रक्तदान दिए समय सुबह ग्यारह बजे से रक्तदान चालू किया गया शाम के चार बजे तक कि गई जिसमें 120.युनिट की प्राप्ति हुई पिछले कई वर्षों से यह आयोजन की जा रही है जहां रक्तदान की मकसद रहतीं हैं कि समय पर जरुरत मन लोगों को ठीक समय पर रक्त इंसान को मिल सके दिए जा रहे थे वहां ब्लड बैंक की सारी व्यवस्था काफी अच्छी ढंग से रखी गई थी सभी अतिथियों का स्वागत भी अच्छी ढंग से किए जो भी रक्तदान दे रहे थे उन्हें एक प्रमाण पत्र भी दी जा रही थी

छत्तीसगढ़ी जनकल्याण समिति के काफी मेंबर मौजूद रहे, कार्यक्रम काफी शांति ढंग से संपन्न हुई
वाइट अध्यक्ष
लालू राम साहू
महासचिव 
हेमंत कुमा

 Report By : Sohan Shah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *