छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति के द्वारा दिन रविवार जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया स्थान ब्लड बैंक भवन धतकीडीह में
छत्तीसगढ़ी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष श्री लालू राम साहू जी के नेतृत्व में रखा गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप माननीय पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय जी उपस्थित हुए और विशिष्ट अतिथि। जमशेदपुर के अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह जी सहित और गोंड समाज से मदन साह, उमेश साह, रामबचन ठाकुर, महिला से नीतू कुमारी, अम्बे ठाकुर, और साथ में सोहन साह सहित और भी कई समाज के लोग रक्तदान शिविर में भाग लिए साथ में सभी समाज के लोगों में से रक्तदान दिए समय सुबह ग्यारह बजे से रक्तदान चालू किया गया शाम के चार बजे तक कि गई जिसमें 120.युनिट की प्राप्ति हुई पिछले कई वर्षों से यह आयोजन की जा रही है जहां रक्तदान की मकसद रहतीं हैं कि समय पर जरुरत मन लोगों को ठीक समय पर रक्त इंसान को मिल सके दिए जा रहे थे वहां ब्लड बैंक की सारी व्यवस्था काफी अच्छी ढंग से रखी गई थी सभी अतिथियों का स्वागत भी अच्छी ढंग से किए जो भी रक्तदान दे रहे थे उन्हें एक प्रमाण पत्र भी दी जा रही थी
छत्तीसगढ़ी जनकल्याण समिति के काफी मेंबर मौजूद रहे, कार्यक्रम काफी शांति ढंग से संपन्न हुई
वाइट अध्यक्ष
लालू राम साहू
महासचिव
हेमंत कुमा
Report By : Sohan Shah

