देशभर में आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है। नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय इस पर्व की विधिवत शुरुआत हुई, जो कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से सप्तमी तक मनाया जाएगा। आज श्रद्धालुओं ने सूर्योदय से पहले पवित्र स्नान कर सात्विक भोजन ग्रहण किया और व्रत की तैयारी शुरू की।
छठ पर्व सूर्य देव और छठी माई की उपासना का प्रतीक है। अगले तीन दिनों तक व्रती कठोर नियमों का पालन करेंगे। कल खरना का व्रत रखा जाएगा, उसके बाद डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पूजा का समापन होगा।
बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और नेपाल के तराई इलाकों में इस पर्व की विशेष रौनक देखने को मिल रही है। घाटों की सफाई, दीप सज्जा और भजन कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठा है।
खबर रोज़ाना की ओर से आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ। 🙏
सूर्य देव सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की किरणें फैलाएँ।

