
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर
निशुल्क लौकी, गन्ना,गागल, वितरण किया गया, बर्मामाइंस मार्केट मेन रोड पर किया गया
आयोजक कर्ता
बर्मामाइंस पहाड़ी पुजा कमेटी की तत्वाधान में हजारों की संख्या में लौकी, गन्ना,गागल का वितरण की गई । जिसमें
जनता दल यूनाइटेड। के जिला उपाध्यक्ष श्री दुर्गा राव, तथा बर्मामाइंस थाना अध्यक्ष श्री बब्लू कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 25.10.2025 को प्रातः 10 बजे से लौकी,गन्ना,गागल की निःशुल्क वितरण की गई जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे और निशुल्क शिविर का भव्य आयोजन किया गया था
जहां प्रातः से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी वितरण में मुख्य रूप से जनता दल यूनाइटेड पुर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव जी उपस्थित हुए और उन्हीं के हाथों के द्वारा छठ व्रतियों को लौकी, गन्ना, और गागल निःशुल्क देने की शुरूआत की गई
कार्यक्रम के दौरान जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारीयों ने कहा कि लोक आस्था के इस महान पर्व समाज सेवा ही सबसे बड़ी पुजा है समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को ही मजबूत करना ही इस आयोजन का उद्देश्य है वितरण के समय श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया और बर्मामाइंस मार्केट एरिया के सारे वातावरण
जय छठी मैईया के से गुंजते रहे
इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के बर्मामाइंस के महामंत्री दीपू तिवारी, मंडल महामंत्री गंगाधर पांडे, रविन्द्र ठाकुर, समाज सेवी पवन जी, नागेंद्र सिंह, नवीन जी, जितेंद्र जी, विजय राव,मनिफीट मंडल अध्यक्ष श्री विनोद राय जी,दली भाई,विनय जी मजदूर प्रतिनिधि अमित शर्मा, संजय जी, दीनू जी, एवं रासो जी सहित अन्य लोग और शामिल थे और अंतिम में
लोक आस्था की महाछठ पर्व की निःशुल्क वितरण में आए हुए सभी को और बर्मामाइंस बजार के सभी लोगों को शुभकामना दी और सभी से जय छठी मैईया के जयकारे लगाए गए जिससे सारे वातावरण भक्तिमय हो गया अध्यक्ष
बबलू कुमार सिंह जी के द्वारा की गई


