कर्नाटक में वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों के बीच SIT की जांच में खुलासा हुआ है कि कलबुर्गी जिले के आलन्द विधानसभा क्षेत्र में एक साइबर सेंटर से 6994 वोटर्स के नाम डिलीट करने का ठेका दिया गया था। इनमें से 6000 नाम हटाए गए और इसके बदले 4.8 लाख रुपये चुकाए गए, यानी प्रति वोटर 80 रुपये का भुगतान हुआ।

